भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 11,661 मरीज हुए ठीक; 289 की मौत

By: Pinki Sat, 05 Mar 2022 10:01:28

भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 11,661 मरीज हुए ठीक; 289 की मौत

भारत बीते 24 घंटों में देश में 5,921 नए कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान 289 मरीजों की मौत हुई और 11,661 मरीज ठीक भी हुए है। फिलहाल, देश में 63,878 एक्टिव मरीज है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 57 हजार 477 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 14 हजार 878 मरीज जान गंवा चुके हैं।

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,745 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। राज्य में अब तक कुल 10,732 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 17 और भोपाल में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2190 नए मरीज़ मिले तथा वायरस के कारण 254 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं आंध्र प्रदेश में कोविड के 86 मामले आए। तिरुवनंतपुरम में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केरल में कोविड के कुल मामले 65,08,845 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 66,012 हो गई है। वहीं 64,24,920 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सिर्फ तीन लोगों की जान गई है। उसने बताया कि 72 संक्रमितों की मौत कुछ दिन पहले हुई थी लेकिन इन्हें दर्ज नहीं किया जा सका था जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मिली अपीलों के आधार पर 179 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है।

आंध्र प्रदेश में कोविड के और 86 मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 23,18,262 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,341 रह गई है जबकि 23,02,192 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई लिहाज़ा मृतक संख्या 14,729 पर स्थिर है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com